Sunday, February 23, 2025

भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत चोरी पर छापेमारी जारी।

मेरठ। विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु सभी जनपदों में विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान लगातार जारी है सभी जनपदों में प्रतिदिन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हुए तथा विद्युत चोरी पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व में भी बढोत्तरी हुई है।

 

अभियान में पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि० के विभिन्न जनपदों में दिनांक 07.06.2024 से 11.06.2024 तक 1851 छापे डाले गये जिनमें से 961 प्रकरणों मे विद्युत चोरी पकड़ी गयी जिसके विरुद्ध 961 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज हुई। अभियान में 1641.75 लाख की बकाया वसूली की गयी। विद्युत चोरी में पकड़े जाने पर आईपीसी की धारा 135 और आईपीसी की धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है इन धाराओं के तहत सज़ा और जुर्माना दोनों का प्राविधान है।

 

इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्ययोजना बना कर सार्थक प्रयास किए जाए। विद्युत चोरी रोको अभियान को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाने हेतु निर्देश दिए। जिससे विद्युत चोरी की रोकथाम कर लाइन लॉस के साथ- साथ विद्युत चोरी पर अंकुश लगा कर इस भीषण गर्मी में लो वोल्टेज, बिजली ओवर लोडिंग आदि समस्याओं से निजात मिल सके और हर घर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सके।

 

 

बकायेदारों से वसूली हेतु कार्ययोजना बनाकर बकाया वसूली किए जाने हेतु समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। अभियान में उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलो का भुगतान नियमित रूप से करने और बिजली चोरी ना करने की अपील की जा रहीं है। उपभोक्ता विद्युत चोरी कि शिकायत uppcl.org के बिजली मित्र पोर्टल या विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय