गाजियाबाद। अब पांच एचपी के बोरवेल में डिजिटल मीटर लगाना जरूरी होगा। जनपद के बोरवेल में डिजिटल मीटर लगे या नहीं जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट आगामी दस दिनों में भू-गर्भ जल विभाग के निदेशक को भेजनी होगी।
वसुंधरा सेक्टर-17 निवासी प्रसून पंत और नोएडा एक्सटेंशन निवासी प्रदीप दहिया की एक शिकायत पर उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग के निदेशक डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने डीएम को पत्र लिखकर डिजिटल मीटर लगाने के आदेश दिए हैं।
प्रसून ने बताया कि नगर निगम से मांगी गई एक आरटीआई में हमें बताया गया कि गाजियाबाद के कुल 100 वार्ड में पिछले 8 साल में 213 बोरवेल लगाए गए हैं। यह सभी बोरवेल पांच एचपी के हैं, लेेकिन किसी में भी डिजिटल मीटर नहीं लगा है, ताकि ये पता चल सके कि रोजाना कितना भूजल दोहन होता है।
सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के नियमानुसार सभी बोरवेल पर डिजिटल मीटर लगाना जरूरी है। सूचना मिलने के बाद इसकी शिकायत भू-गर्भ जल विभाग के निदेशक से की गई। इसके बाद निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर डिजिटल मीटर लगवाने को निर्देशित किया है।