Monday, November 25, 2024

सहारनपुर में भी कानपुर की घटना का विरोध, ब्राह्मण समाज की चेतावनी- न्याय दो नहीं तो 2024 में सबक सिखाएंगे !

सहारनपुर। कानपुर के गांव मंडौली में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी व पुत्री को जिंदा जलाये जाने के विरोध में आज ब्राहमण समाज के लोगों ने जिला मुख्यायल पर प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप चेतावनी देते हुए कहा कि ब्राहमण समाज का उत्पीडन बंद न हुआ, तो 2024 के चुनाव में सबक सिखाने का काम किया जायेगा।

आज ब्राहमण समाज के लोग डाॅ.हर्षवर्धन समाज व राहुल शर्मा के नेतृत्व में जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने कानपुर की घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि जनपद कानपुर के मंडोली गांव के कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित व उसकी बेटी को जिंदा जलाये जाने की घटना को लेकर ब्राहमण समाज आहत है और घटना की जितनी निंदा की जाये कम है।

उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा जो भी अधिकारी इसमें दोषी हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो।

ब्राह्मण नेता राहुल शर्मा ने कहा कि सरकार को इस प्रकार के मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं इस मामले को देखना चाहिए और इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए। डॉ.हर्षवर्धन शर्मा एवं पंडित योगेश गोयल ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। यह किसी जघन्य अपराध से कम नहीं है।

कांग्रेस यूथ के जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा व श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि यदि सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाती, तो समाज के लोग पूरे प्रदेश में एक आंदोलन चलाएंगे, जिसमें हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा और इन मांगों को हर जिले के जिलाधिकारी के सामने रखा जाएगा।

इस अवसर पर मोनू पंडित, सागर शर्मा, अभिषेक शर्मा, सौरव शर्मा, हिमांशु शर्मा, तक्स भार्गव, आशु शर्मा, रोहित नगली, विशाल शर्मा, अंकुर कपिल, अंगद पंडित, अश्वनी वालिया, इशांत शर्मा गौरव शर्मा, प्रियम भार्गव, प्रशांत शर्मा, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय