सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश को 2025 तक टीबी मुक्त किए जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.सवेश कुमार ने बताया कि जनपद की 44 पंचायतों को टीबी मुक्त होने का दावा ब्लॉक स्तर से संबंधित प्रभारी द्वारा किया गया है।
आज जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार सहारनपुर के ग्रामो मे से टीबी मुक्त पंचायत बनाने की श्रखला के अन्तर्गत सहारनपुर जनपद मे 44 पंचायतो को टीबी मुक्त होने का दावा ब्लॉक स्तर से समंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं एडीओ पंचायत द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी को प्रस्तुत किया गया, जो जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमार सिंह द्वारा डीपीआरओ सहारनपुर को प्रेषित कर दिया गया। उनकी सहमति के उपरांत जनपद मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता मे 3 सदस्य टीम बनेगी, जिसमे एक सदस्य डीपीआरओ द्वारा नामित होगा।
दूसरा सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित होगा एवं तीसरा सदस्य जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा नामित होगा। जनपद मे कुल 5 टीम बनेगी, जो इन सभी पंचायत का निर्धारित 6 इंडिकेटर्स पर समीक्षा कर रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी के संज्ञान में डाल के राज्य क्षय रोग अधिकारी को लखनऊ भेजेगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला आदि मौजूद रहे।