जौनपुर। जनपद के जलालपुर थाना अंतर्गत हाइवे किनारे गुरुवार को झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
जलालपुर थाना अंतर्गत रेहटी गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे आज झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच की। फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक लगभग 25 वर्षीय है और उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है।
मृत युवक के शव से करीब नौ मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ी एक लेडिज घड़ी भी पुलिस की हाथ लगी है। इसको देखते हुए पुलिस प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या होने की आशंका जता रही है। मौके पर खून फैला नजर नहीं आया जिससे यह आशंका है कि हत्या कहीं और करने के बाद यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान के साथ घटना की छानबीन में जुट गई है।