नोएडा । भीषण गर्मी में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी सड़कों पर उतर कर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के मकसद से मीठे शीतल जल का वितरण कर रहे हैं। आज सेक्टर -5 में जल प्याऊ का आयोजन कर राहगीरों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत देने का प्रयास किया।
एनसीआर में गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम की पहल पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने गुरूवार को सेक्टर-5 स्थित जल-कल परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर एक जल प्याऊ का आयोजन किया। इस दौरान जल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जनमानस को स्वच्छ एवं मीठे जल का वितरण किया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी में अत्यधिक तापमान को ध्यान में रखते हुए नोएडा के 10 विभिन्न जगहों पर प्याऊ का आयोजन ग्रीष्म ऋतु तक लगातार किया जायेगा। जिससे आम जनमानस को भीषण गर्मी से राहत मिल सके