मुरादाबाद। पंचदश नाम जूना अखाड़ा हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली एनसीआर संत मंडल के अध्यक्ष व दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी महाराज अनेक स्थानों प्रवास करते हुए रविवार को मुरादाबाद लालबाग स्थित प्राचीन नौ देवी काली माता मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर महंत राम गिरी महाराज ने स्वागत अभिनंदन किया।
महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि वह सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु भ्रमण पर निकले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति पर अभद्र टिप्पणी करने वालों का हमें विरोध करना है। सनातन धर्म सबसे पुराना है।