सहारनपुर। महिला अपराध में कार्रवाई न करने पर एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताडा ने गंगोह कोतवाली उप निरीक्षक संदीप कुमार को जांच में लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया। जबकि विवेचना में लापरवाही बरतने पर दो उप निरीक्षक लाइन हाजिर कर दिए गए। एसएसपी डा.विपिन ताडा की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। बता दे कि सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत की थी।
जिसमें थाने के उप निरीक्षक संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन जब शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो मामला एसएसपी तक पहुंच गया। जिसके बाद एसएसपी डा.विपिन ताडा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अपराध में कार्रवाई न करने और जांच में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक संदीप कुमार को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा नकुड़ थाना उप निरीक्षक रोहताश सिंह, गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडाकलां चौकी प्रभारी नीरज गुप्ता को विवेचना में लापरवाही करने पर लाइन हाजिर कर दिया।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि जांच के लिए एसपी देहात सागर जैन को नामित किया गया है।