बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके में एक बंद मकान से 26 वर्षीय युवक शव को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान प्रेमनगर गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन ने कहा कि सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को एक बंद मकान के अंदर से 26 वर्षीय राहुल का शव मिला, जिसके शरीर पर किसी धारदार हथियार के चोट के निशान थे।
पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।