मेरठ। गंगनहर की दायीं पटरी पर 111 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में मानक से अधिक काटे जा रहे पेड़-पौधों को लेकर आज एनजीटी में सुनवाई होगी। वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी इसमें जवाब देना पड़ सकता है। सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से एनजीटी में की गई शिकायत को भी स्वीकृत कर लिया गया है। आज उस पर सुनवाई होगी।
गंगनहर के किनारे करीब 111 किमी. सड़क निर्माण में एक लाख 12 हजार पेड़-पौधों को काटे जाने के निर्णय पर एनजीटी ने पहले खुद ही संज्ञान लिया था और पिछले महीने सुनवाई की थी। इसमें एनजीटी ने लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण की डीपीआर तलब की है। जिसमें लोक निर्माण विभाग की ओर से एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए अधिवक्ता के जरिए चार साल पहले तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट दाखिल कर दी।
मानक से अधिक पेड़ काटे जाने के मामले को लेकर विधायक अतुल प्रधान आंदोलन कर रहे हैं। उनके द्वारा भी एनजीटी में शिकायत की गई थी जिसे सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया गया है। आज इस मामले में सुनवाई होगी। इस पर एनजीटी चेयरपर्सन की बेंच सुनवाई करेगी।