गाजियाबाद। जनपद-गाजियाबाद के पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिकों के आश्रितों/दिंवगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शहीदों के आश्रितों को इनफॉरमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, एसएसबी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजानिंग कोर्स तथा फैशन डिजाईनिग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली इत्यादी का निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स कराया जाएगा। ये कोर्स क्रमश 480 घन्टे, 30 दिन, 300 घन्टे एवं 180 घन्टे के होंगे।
इच्छुक प्रार्थी अतिशीघ्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गाजियाबाद में अपना नाम दर्ज करा दें। जिससे कि नाम की सूची निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास को समय से प्रेषित की जा सके। ताकि लाभार्थी का प्रशिक्षण समय से शुरू किया जा सकें।