गाजियाबाद। भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिसूचना सं० 125 एवं Sustainable Sand Mining Management Guidelines-2016 तथा Enforcement and Monitoring Guidelines for Sand Mining- 2020 के क्रम में गाजियाबाद के जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में नये क्षेत्रों के updation एवं संशोधन का कार्य करते हुये नवीन ड्राफ्ट तैयार किया गया है।
इसकी जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट भी तैयार की गई है। जिसे गठित SDC समिति द्वारा दिनांक 27.06.2024 को स्वीकृति प्रदान की गयी है। गाजियाबाद के ड्राफ्ट जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को तैयार कर सर्वसाधारण से टिप्पणी,आपत्ति प्राप्त किये जाने के लिए गाजियाबाद की वेब साइट http:// Ghaziabad.nic.in पर 30 दिन के लिये अपलोड किया है। इसके लिए नोटिस भी कार्यालय उपजिलाधिकारी, लोनी एवं खनिज कार्यालय, गाजियाबाद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया है।
आम लोगों से प्राप्त टिप्पणियों/आपत्तियों पर विचार किया जायेगा। उनके उपयुक्त पाये जाने पर उन्हें अन्तिम रूप दी जाने वाली जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (DSR) में शामिल किया जायेगा। अगर कोई व्यक्ति उक्त के सम्बंध में अपना सुझाव/आपत्ति देना चाहता है। वह 30 दिवस के अन्दर कार्यालय जिलाधिकारी (खनन अनुभाग) गाजियाबाद में प्रस्तुत कर सकता है।