नोएडा। थाना बीटा-दो पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। बदमाश ने इस बाइक को नोएडा के सेक्टर-26 स्थित जयपुरिया प्लाजा से बीते माह चोरी किया था।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि उप निरीक्षक अतुल प्रताप सिंहएक सूचना के आधार पर छत्रपाल पुत्र राजबल निवासी सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि छत्रपाल ने बीते माह की 24 जून को सेक्टर-26 स्थित जयपुरिया प्लाजा के पार्किंग से स्पलेंडर मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी करने के बाद बदमाश बाइक पर पुलिस से बचने के लिए धोखा देने की नियत से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं का खुलासा किया है।