मुजफ्फरनगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय में कई प्रधानाचार्यो और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि प्रारंभ से ही भारतीय समाज की प्राण शक्ति ऋषि,मुनियों और गुरुओं में ही समाहित रही है। तमाम तकनीकी विकसित हो जाने के बावजूद देश और समाज के उत्थान में शिक्षक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,उपाध्यक्ष नितिन मलिक और राकेश आडवानी,महामंत्री विनीत कात्यान और श्रीमती सुषमा पुण्डीर,मंत्री श्रीमती रेणु गर्ग कार्यक्रम संयोजक मोहन तायल और सुनील दर्शन और जिला मंत्री रेनू गर्ग आदि ने शाल अंग वस्त्र और तुलसी के पौधे देकर गुरु पर्व पर दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा, एस डी इण्टर कालेज के सोहन पाल सिंह, डीएवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, वैदिक पुत्री कन्या इण्टर कालेज की डा.राजेश कुमारी के साथ ही अशोक सिंघल और पुरषोत्तम आदि शिक्षा जगत से जुड़े लोगों सम्मानित किया ।