मेरठ। मेरठ महोत्सव में भाग लेने के लिए मेरठ पहुंची अभिनेत्री एवं मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को मीडिया से बातचीत की। अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हमारा धर्म है। यदि हम नदियों को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो हम और भावी पीढ़ी स्वच्छ पानी को तरस जाएंगी।
मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा
मेरठ महोत्सव में अपनी डांस प्रस्तुति देने आईं हेमा मालिनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह आज गंगा बैले डांस के जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देंगी। यहां आकर पता चला कि गंगा जमुना की दोआब का संगम है। यहां गंगा है और मैं मथुरा की सासद हूं। वहां जमुना है, मैं नदियों की स्वच्छता का संदेश देना चाहती हूं।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट
हेमा मालिनी ने कहा कि मेरठ महोत्सव से भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मेरठ से मेरा पहले कोई नाता नहीं था लेकिन आज यहां आकर अच्छा लगा। बॉलीवुड पर दक्षिण सिनेमा हावी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी बेहतर होगा, वह बिकेगा। दक्षिण भारत वाले अधिक मेहनत कर अच्छा कंटेंट दर्शकों को दिखा रहे हैं, तो वे बिक रहा है। बॉलीवुड को भी प्रयास करना चाहिए कि वह भी बेहतर सिनेमा दे।
मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग, प्यार में दिए धोखे का अंजाम, अस्पताल में भर्ती
संसद में चल रही कार्रवाई में अवरोध के बारे में उन्होंने कहा कि कि हम संसद में हर मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं लेकिन विपक्षी नहीं चाहता कि संसद चलेद। इसलिए विपक्ष को चाहिए कि वह संसद चलने दे।