सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर हारमोनी,अमृता ईएनटी सेंटर व फोर्टिस हॉस्पिटल चंडीगढ़ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फोर्टिस हॉस्पिटल, चंडीगढ़ से दो विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा लगभग 110 मरीजों की जांच करी गई। मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण 110 मरीजों के बाद पंजीकरण बंद कर दिया गया। चिकित्सा शिविर को सभी उपस्थित रोटेरियन के द्वारा बड़े अच्छे से संचालित किया गया।
चिकित्सा शिविर में फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ से आए प्रसिद्द नाक कान, गला विशेषज्ञ डा कुलदीप ठाकुर (Mch) व गुर्दा व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ मिलिंद मंडावर व सहारनपुर के ईएनटी सर्जन डॉ मोहन सिंह ने सभी मरीजों का तसल्ली से परीक्षण किया। कैंप का उद्घाटन अमृता ईएनटी सेंटर के संचालक डॉ मोहन सिंह, रोटरी हार्मनी अध्यक्ष रो अनिल भारद्वाज व प्रसिद्द उद्योगपति रो अशोक बजाज ने संयुक्त रूप से किया।
कैंप में रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मनी के अध्यक्ष रो अनिल भारद्वाज, चार्टर अध्यक्ष रो संदीप गर्ग, रो नवीन सिंघल, रो मुकेश दत्ता , रो संजय श्रीवास्तव मुख्य संचालक रो डॉ मोहन सिंह ,सचिव रो राकेश मेहता ,कोषाध्यक्ष रो विनीत चौहान रो अशोक बजाज, सह प्रबंधक अमित फोर्टिस हॉस्पिटल , आशु गर्ग, रो मीनू मित्तल , परिधि मित्तल , अभिनव मित्तल आदि ने कैंप को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष रो अनिल भारद्वाज ने बताया कि रोटरी सहारनपुर हार्मनी भविष्य में भी फोर्टिस के साथ ऐसे निशुल चिकित्सा शिविर आयोजित करता रहेगा।