Sunday, February 23, 2025

कानपुर में आनलाइन नौकरानी उपलब्ध कराने वाले चोर गैंग की सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

कानपुर। स्वरूप नगर थाने की पुलिस टीम ने आनलाइन राधे-राधे नाम की फर्जी संस्था बनकार नौकरानी एवं नौकर उपलब्ध कराने की आड़ में चोरी का गैंग चलाने वाली गिरोह की सरगना को दिल्ली से देर रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवती के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी किए गये आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने दी।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवती असम के उदय गुड्डी जनपद में स्थित ओरंग थाना क्षेत्र के धनसरी पोस्ट आवर मजबाद निवासी आकाशी खोरा उर्फ अनीमा खोरा है जो वर्तमान में दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के 9 ब्लॉक ई में रहती है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली ​है कि लोगों को नौकरानी एवं नौकर उपलब्ध कराने के बाहने घरों में गिरोह के सदस्य पहुंचते है और विश्वास जीतने के बाद सोने—चांदी के आभूषण लेकर फरार हो जाते है। गिरोह में सक्रिय सदस्य चोरी किए हुए जेवरात लेकर बेंच देते है। बेचने के बाद जो भी पैसा मिलता है उसे गिरोह के सदस्य आपस में बाँट लेते है।

 

उल्लेखनीय है कि स्वरूप नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला नेहा सिद्दीकी पत्नी साहिल ने तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया कि गिरोह की सरगना आकाशी खोरा उर्फ अनीमा ने एक योजनाबद्ध तरीके से अपने सहयोगियों के साथ नौकरानी उपलब्ध कराने के लिए 42 हजार रुपया जमा कराया गया और इसके बाद उसके घर एक नौकरानी उपलब्ध कराया। जिसके बाद नौकरानी के रूप में काम करने वाली महिला घर में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गई।

 

 

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी और इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को इससे पूर्व गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। हालांकि गिरोह की सरगना आकाशी खोरा की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली गई और वहां से देर रात गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। गिरफ्तार आरोपित युवती आकाशी खोरा उर्फ अनीमा के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय