बांग्लादेश में हिंसा के बाद अब हालात बेकाबू हो गए हैं. हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज़-ज़मान का कहना है कि आवामी दल का कोई प्रतिनिधि नहीं था, राष्ट्रपति के मीटिंग से अगले सरकार के लिये परामर्श करेंगे जिसके लिए सभी दलों से चर्चा जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शेख हसीना ने इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया है। साथ ही जनता से अपील की है कि सेना के प्रति भरोसा रखें, देश में शांति बनाए रखें, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई जाऐगी।