Wednesday, November 6, 2024

गाजियाबाद में सीएचसी पर होगा मरीजों का आनलाइन पंजीकरण,सीएमओ ने दिए निर्देश  

गाजियाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अब मरीजों का पंजीकरण ऑनलाइन होने के साथ ही खून की जांच रिपोर्ट भी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगी। यह सुविधा शुरू होने से पहले सभी सीएचसी को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने निर्देश जारी कर जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया है।

 

 

एमएमजी और संयुक्त जिला अस्पताल की तरह ही अब सभी सीएचसी पर भी मरीजों का कंप्यूटराइज्ड पंजीकरण किया जाएगा। सभी सीएचसी पर कंप्यूटर काफी समय पहले पहुंच चुके हैं, लेकिन ऑपरेटर नहीं होने के कारण व्यवस्था लागू नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही सीएचसी पर पहुंचने वाले मरीजों को पैथ लैब जांच की रिपोर्ट उनकी आभा आईडी पर अपलोड करने के साथ ही मरीजों को वॉट्सएप पर भी भेजी जाएगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर मंगवाया गया है। शुरुआत में मरीजों को खून की जांच करवाने के लिए अपनी आभा आईडी की फोटोकॉपी देनी होगी।

 

 

उससे सीएचसी की लैब से जांच रिपोर्ट उनकी आभा आईडी पर अपलोड करने के साथ ही मरीजों को भी ऑनलाइन भेजी जाएगी। इसके अलावा जल्द ही सीएचसी पर मरीजों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को कंप्यूटराइज्ड कर दिया जाएगा। इससे मरीजों के इलाज और जांच संबंधित पूरी जानकारी उनकी आभा आईडी पर अपलोड की जाएगी। इसके लिए कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन स्लिप पर मरीज की आभा आईडी भी दर्ज की जाएगी। उसके बाद मरीजों को जांच के लिए अलग से आभा आईडी नहीं देनी होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय