गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम/समारोह आयोजित करने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनपद स्तरीय समितियां बनाई गई है। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, पुलिस आयुक्त द्वारा नामित पुलिस उपायुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष,मुख्य कार्यपालक अधिकारी छावनी परिषद, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी, सार्वजनिक के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना पर विभागों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण करने व लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ ने बताया कि प्रस्तुत रिपोर्ट में द्वारा झण्डा निर्माण स्थल, विक्रय स्थल, झण्डा वितरण, बिक्री, उपलब्धता केन्द्र आदि की जानकारी भी उपस्थित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को दी गई।