बिजनौर – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिजनौर जिले में ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बैंक प्रबंधक का निजी व्यक्ति मदन सिंह नामक व्यक्ति ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के तहत छह लाख रुपये का लोन दिलाने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और पहली किश्त के रुप में 30 हजार रुपये देने की पेशकश की थी।
शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने जाल बिछाया और प्रथमा ग्रामीण बैंक, कोटकादर शाखा के शाखा प्रबंधक प्रियांशु त्यागी और मदन सिंह को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होने बताया कि दोनों आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज/सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामले, गाजियाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा।