नोएडा। एप के माध्यम से लोन लेने के बाद आरोपियों ने एक महिला और उसके पति की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दी।
महिला ने जब ऐप के कर्मचारियों को ऐसा न करने के लिए कहा तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। कई बार समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो महिला ने फेज-दो थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जेवर निवासी महिला ने बताया कि वर्तमान में वह पति के साथ भंगेल में रहती है। बीते दिनों महिला को कुछ पैसे की आवश्यकता पड़ गई। महिला ने लोन देने वाले ऐप को गुगल पर सर्च किया। फिनसारा मोबाइल ऐप पर महिला ने दो हजार रुपये का लोन लेने के लिए पति का आधार कार्ड बतौर दस्तावेज भेजा। इसके बाद कंपनी के अधिकृत व्यक्ति से फोन पर महिला की बातचीत हुई। 23 नवंबर 2023 को दो हजार रुपये का लोन भी प्राप्त हो गया।
आरोप है कि लोन देने के बाद महिला के पास उस कंपनी के वाट्सएप नंबर से अश्लील बातें कंपनीकर्मी के द्वारा की गईं। आरोपियों ने पीड़िता के वाट्सएप की डीपी पर लगी फोटो को कापी करके फेसबुक पर एक महिला के नाम से फर्जी आइडी बनाई। उस पर अश्लील मैसेज डालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता को इसकी जानकारी परिचितों ने दी। इसके चलते पीड़िता सहमी हुई है।
महिला का आरोप है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने से उसकी और उसके पति की सामाजिक छवि धूमिल हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जिस नंबर पर महिला की बात हुई थी उस नंबर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।