Wednesday, April 30, 2025

कैराना में खनन माफिया पर हुई कार्रवाई, 8 लाख का जुर्माना लगा

कैराना। प्रशासन की छापेमारी में नंगलाराई खनन पॉइंट पर रेत चोरी भंडाफोड़ हुआ था और निर्धारित सीमा से अलग रेत उठाने का मामला प्रकाश में आया था।पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को प्रेषित की गई थी।आज आठ लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है। डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर जुर्माने की रकम वसूल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
छह दिन पूर्व एसडीएम शिवप्रकाश यादव व खनन अधिकारी वशिष्ट यादव ने नगलाराई खनन पॉइंट पर छापेमारी की थी। इस दौरान मौके पर अवैध रेत खनन होता मिला था और
यमुना की जलधारा को मोड़ने की भी पुष्टि हुई थी।जिसके बाद प्रशासन ने ओटीपी बंद कर दी थी ।एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि नंगलाराई खनन पट्टाधारक कुलदीप सिंह को निर्धारित क्षेत्र से अधिक खनन करने के मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर आठ लाख जुर्माना निर्धारित कर डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की गई है और जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर जुर्माने की रकम को वसूल किया जाएगा।

मंडावर खनन पॉइंट की भी आई याद

मंडावर खनन ठेकेदार ने कोर्ट व एनजीटी की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाकर किए जा रहे अवैध खनन पर प्रशासन की नींद टूटी है। महीने भर शिकायतों का दौर जारी रहने के बाद आखिर प्रशासन को नियमों की याद आई और अब मंडावर पर भी कार्रवाई की तैयारियां की जा रही हैं।मंडावर खनन पाईंट पर खनन माफियाओं द्वारा यमुना की जलधारा को मोड़कर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था,जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी।

[irp cats=”24”]

जुर्माने तक सीमित हो जाएगी कार्रवाई या अवैध खनन होगा बंद

पूर्व में भी खनन पॉइंट पर छापेमारी के दौरान रेत की चोरी पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आचुका हैजिसके बाद खनन ठेकेदारों पर लाखों का जुर्माना लगाया जा चुका है सवाल यह है कि क्या जुर्माना लगाने तक ही कार्रवाई सिमट कर रह जाएगी, या फिर धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन भी बंद कराया जाएगा। पूर्व में हुई कार्रवाई से तो अवैध खनन बंद नही हुआ था, इस बार देखना होगा कि अधिकारी जुर्माना करके अपना पल्ला तो नही झाड़ रहे। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय