हरिद्वार। साइकिल से 140 बार माता वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके बठिण्डा के साइकिल यात्री राजेंद्र गुप्ता रविवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी कृपा से ही वे निरंतर साइकिल से विभिन्न तीर्थों की यात्रा कर रहे हैं।
राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 34 वर्ष की आयु से साइकिल यात्रा में वह 6 लाख 5 हजार किलोमीटर का सफर करते हुए कांगड़ा देवी, चामुण्डा देवी, ज्वाला देवी, चिन्तपुर्णी, नैना देवी, मनसा देवी, अमरनाथ, हरिद्वार, उत्तराखण्ड के चारों धाम सहित सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों की कई कई बार यात्रा की है। उन्होंने बताया कि मां गंगा से उन्हें निरंतर यात्रा करने की प्रेरणा मिलती है। प्रत्येक यात्रा पूरी होने के बाद वे हरिद्वार आकर गंगा स्नान करते हैं। इसके बाद अगली यात्रा शुरू करते हैं।
राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वे पहले हरकी पैड़ी से गंगाजल ले जाकर नीलकंठ महादेव का अभिषेक करेंगे। इसके बाद महाशिवरात्रि पर अपने गृहनगर बठिण्डा में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।