Monday, December 23, 2024

बांदा में घर के बाहर सो रही महिला की कार से कुचल कर मौत, पुलिस कर्मियों पर आरोप

बांदा। जनपद के चिल्ला थाने की पुलिस ने आधी रात को घर के बाहर चबूतरे में सो रही महिला के ऊपर पुलिस विभाग की सरकारी गाड़ी चढ़ा दी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद घायल हालत में पुलिसकर्मी मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गाड़ी में अंग्रेजी शराब व बियर की खाली बोतल पाई गई हैं। इससे उनके नशे में होने की आशंका है। मामले में गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चिल्ला थाना की सरकारी गाड़ी नम्बर यूपी 90 जी-0341 से पुलिस कर्मी रात को गश्त कर रहे थे। गाड़ी बुधवार की देर रात को रफ्तार से आई और चिल्ला से सादीमदनपुर मोड़ के पास घर के चबूतरे में सो रही महिला को कुचलते हुए दीवार से जा टकराई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर महिला का छोटा बेटा सुनील पुत्र विजय कुमार घर से बाहर निकला। पड़ोसी सुनील उर्फ गोलू पुत्र रघुवीर निषाद भी घर से बाहर आ गया। दोनों ने देखा कि चिल्ला थाना की सरकारी पुलिस गाड़ी उनके चबूतरे परचढ़ी है और मृतका रज्जन देवी उर्फ रजनी (51) पत्नी विजय निषाद गाड़ी के नीचे दबी है।

मृतका के बेटे सुनील ने बताया कि घटना के बाद चालकर सीट से अजय यादव सिपाही व बगल वाली सीट से जितेन्द्र सिपाही और अन्य सिपाही गाड़ी से उतर कर भाग गए। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के अन्य लोग भी आ गए। लोगों ने गाड़ी के अन्दर देखा तो अंग्रेजी शराब व बियर की बोतलें पड़ी मिलीं।

मृतका के तीन लड़के व तीन लड़कियां हैं। पति विजय निषाद सूरत में मजदूरी करता है और परिवार के पास जमीन भी नहीं है। घटना के बाद एसडीएम शशि भूषण, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह और तिन्दवारी, पैलानी, जसपुरा व देहात कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि चिल्ला थाने की पुलिस रात में गश्त कर रही थी। रात को लगभग 11.30 बजे थाने से करीब ढाई सौ मीटर दूरी पर पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर के चबूतरे में चढ़ गई, जिससे 51 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे थे। जांच से पता चला है कि कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस की गाड़ी से छेड़छाड़ की है जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी सदर कर रहे हैं। इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय