मुज़फ्फरनगर। सनी देओल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जाट’ को लेकर जनपद मुज़फ्फरनगर के जाट समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनपद जाट महासभा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में जाट समाज के लोगों ने पूरा सिनेमा हॉल बुक कर फिल्म का सामूहिक रूप से आनंद लिया।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारी और सदस्य ट्रैक्टरों और गाड़ियों के काफिले के साथ जोश और नारों के बीच भोपा रोड स्थित एक सिनेमा हॉल पहुंचे। इस दौरान जाट समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश
फिल्म देखने से पहले समाज के सभी लोग धर्मवीर बालियान के आवास पर एकत्र हुए, जहां उन्हें केसरिया पगड़ी पहनाकर और जनपद जाट महासभा का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी लोग एकजुट होकर फिल्म देखने के लिए रवाना हुए।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
धर्मवीर बालियान ने रॉयल बुलेटिन से बातचीत में बताया कि आज पूरा हॉल जनपद जाट महासभा ने बुक किया है और इस शो में सिर्फ जाट समाज के लोग मौजूद हैं। हमारे समाज पर फिल्म बनना गर्व की बात है। सभी लोग अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म को देखने पहुंचे हैं। यह समाज की एकता और गौरव का प्रतीक है।”
फिल्म ‘जाट’ को लेकर जाट समाज में जोश और उत्साह की यह मिसाल न सिर्फ एक सामाजिक एकता का उदाहरण बनी, बल्कि यह दर्शाती है कि समाज अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव से कितना जुड़ा हुआ है।