गाजियाबाद। गुलधर में झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को पीटने का मामला सामने आने के बाद सत्यम पंडित ने भी इस संबंध में विवादित बयान देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके समर्थकों ने उसकी वीडियो बनाई और रील बनाकर वायरल कर दी। पुलिस का कहना है कि सत्यम पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। निजी कार में लाने के संबंध में जांच की जा रह है।
सत्यम को पुलिस गिरफ्तार करने निजी वाहन से उसके घर पहुंची। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, पिंकी चौधरी की गिरफ्तारी के बाद आक्रोश रैली निकालने का आह्वान करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डीसीपी नगर राजेश कुमार का कहना है कि निजी कार से गिरफ्तारी करने जाने के संबंध में जांच की जा रही है। वहीं, गुलधर में झुग्गियों में रहने वालों पर हमला करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।