मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। व्यापारी नेताओं के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचे परिजन ने आरोपी की पिटाई कर दी। आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में हंगामा हुआ। बाद में परिजनों ने कोई कार्रवाई न कराने की बात कहते हुए तहरीर वापस ले ली। पुलिस ने आरोपी शिक्षक का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। वहीं, कोचिंग सेंटर संचालक ने शिक्षक को नौकरी से हटा दिया।
कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही है। छात्रा कोतवाली क्षेत्र के ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। आरोप है कि कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाला शिक्षक करीब 20 दिन से छात्रा को प्रताड़ित कर रहा था। रविवार दोपहर शिक्षक ने पढ़ाते-पढ़ाते अचानक गलत नीयत से छात्रा को गोद में उठा लिया। आरोपी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया। छात्रा ने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
छात्रा के परिजन व्यापारियों के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचे। यहां आरोपी की पिटाई की गई। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। इसके बाद व्यापारी नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई मांग की। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शुरू हो गए। हंगामा करने वालों में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, खंदक बाजार संघ के प्रधान अंकुर गोयल, संदीप रेवड़ी, हर्षित गोयल, अमन, गौरव प्रधान, राहुल जैन, पंकज गोयल आदि मौजूद रहे। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि परिजन ने तहरीर नहीं दी। इसके चलते पुलिस ने स्वयं शांति भंग की कार्रवाई की है।