Monday, April 7, 2025

काॅलेज बस ने स्कूटी काे पीछे से मारी टक्कर, पिता की माैत, छह साल की बेटी गंभीर

भोपाल, 25 नवंबर.स.)। राजधानी भाेपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक काॅलेज बस स्कूटी काे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल सवार व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद भागने के चक्कर में बस चालक ने दाे तीन अन्य लाेगाें काे भी टक्कर मारी जिससे उन्हें चाेट लगी है। पुलिस ने आराेपी चालक के खिलाफ मालला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार हादसा रविवार रात 10:30 से 11 बजे के बीच नानके पेट्रोल पंप के पास गैमन इंडिया मॉल के सामने हुआ। पिता-पुत्री स्कूटी से ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी पीछे से आईइएस यूनिवर्सिटी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिता बस के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बेटी बाइक से दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक का नाम हिर्देश अग्रवाल (40) निवासी लखरापुरा है। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम अनिका (6) है। घटना के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। इस दौरान बस ने सड़क पर 3-4 अन्य लोगों को भी टक्कर मारी, जिससे वे घायल हो गए।

मामले काे लेकर टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि बस की चपेट में आए 3-4 अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। न्यू मार्केट और अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोग यहां से गुजरते हैं। वहीं, आईइएस यूनिवर्सिटी के पीआरओ एमके जैन ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ वह उनके कॉलेज की रेगुलर बस नहीं है, ये ट्रेवल्स की बस है। कॉलेज की बस खराब होने की वजह से इस बस को अटैच किया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय