मेरठ। सरधना में इंस्टाग्राम पर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के पाकिस्तान के झंडे लहराती हुई कारों के वीडियो पोस्ट करने पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ।
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवक पर देश विरोधी होने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा।
सरधना थाना पहुंचे बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज बजरंगी ने बताया कि सोशल मीडिया पर क्षेत्र के गांव का रहने वाला एक युवक कुछ लग्जरी कारों पर पाकिस्तान के झंडे लगी वीडियो पोस्ट व वायरल कर रहा है।
ये वीडियो किसी अन्य देश का प्रतीत हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कहा कि वे कार्रवाई होने तक थाने में धरना देंगे।