मेरठ। थाने पर बिजली बिल बकाया होने पर लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी। इस पर थाने के दरोगा ने लाइनमैन को आज पीट दिया।
बताया जाता है कि खरखौदा थाने पर 35 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। बिल जमा करने के बजाय दरोगा लाइनमैन से उलझ गया। गुस्साए विद्युतकर्मी ने थाने की बिजली काट दी गई। बताया गया कि मंगलवार को क्षेत्र में लगे माता मेले में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो लाइनमैन फाल्ट ठीक करने पहुंचा लेकिन यहां थाने के दरोगा ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहीं थाने के अधिकारी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार खरखौदा में कोल रोड पर दो दिवसीय माता मेले का आयोजन चल रहा है। जहां इस रोड पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसी रोड पर भीड़भाड़ वाले स्थान पर रखें ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने की शिकायत बिजली घर पर दर्ज कराई।
शिकायत पर संविदा कर्मी हरपाल फाल्ट ठीक करने के लिए चला, लेकिन माता मेले को लेकर पहले ही बैरिकेडिंग किए बैठी पुलिस से उसने सारा वाकया बताया। यहां थाने की बिजली का हवाला देते हुए वर्दी की हनक में दरोगा ने विद्युत कर्मी को जमकर पीटा। विद्युत कर्मी ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।