नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने 20 हजार रुपये के एक इनामी गैंगस्टर अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार का उनके कब्जे से 800 ग्राम गांजा व 2 अवैध चाकू बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस ने आज बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये 20 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त फन्नू उर्फ अजमेर अली पुत्र मुस्ताख अली को सेक्टर-65 ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तंमचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों की चोरी करने में माहिर है। इसने अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। जिसके संबंध में थाना फेस-3 पर मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत हुआ था।
इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र पुत्र जान सिंह को 800 ग्राम अवैध गांजा व 1 अवैध चाकू के साथ बिसाहड़ा अंडरपास के पास से व अभियुक्त आकाश पुत्र इसपाल को 1 अवैध चाकू के साथ कठहैरा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है।