शामली। चैत्र नवरात्रि एवं श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर आज कैराना स्थित बनखंडी मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, एवं अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कन्या पूजन किया।
मंदिर परिसर में रामलला की विशेष आरती का आयोजन भी हुआ, जिसमें अधिकारियों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर धार्मिक वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा।