Tuesday, February 25, 2025

पीएम मोदी और ‘लाडले’ सीएम नीतीश कुमार की सभा से विपक्ष को लग रही है मिर्ची – शाहनवाज

पटना। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सियासत गर्म है, बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच, विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी आरोपों को नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दिल खोलकर दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

पटना में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘लाडले’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सभा की है, उससे विपक्ष को मिर्ची लग रही है। हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को विक्रमशिला यूनिवर्सिटी दी, बजट में बिजलीघर की सौगात दी और सड़क निर्माण के लिए बड़ा बजट दिया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी यह होता रहेगा। प्रधानमंत्री के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बिहार दौरे पर हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार को कितना महत्व मिल रहा है। एक दिन प्रधानमंत्री आते हैं, दूसरे दिन राष्ट्रपति आती हैं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं, इससे स्पष्ट है कि बिहार को कितना महत्व मिल रहा है। उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और जीतेंगे। ‘लाडले मुख्यमंत्री’ को फिर से ‘लाडला मुख्यमंत्री’ बनाएंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

 

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के एक बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे लोकप्रिय लाडला बेटे हैं। बिहार में अगर कोई सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वह नीतीश कुमार ही हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “लालू यादव ने सालों तक बिहार पर राज किया, लेकिन बिहार को दिया क्या? जंगलराज के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने जनता से कई वादे किए, लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय