शामली। शामली के जिला सेवायोजन अधिकारी, अजय कुमार, ने सूचित किया है कि 14 नवंबर को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कुल 890 पदों के लिए विभिन्न कंपनियाँ ऑनलाइन साक्षात्कार लेंगी, जिनमें भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लि., होली हर्ब्स हेल्थकेयर, एकेएस जॉब्स, वेस्टर्न ह्यूमन रिसोर्स, और महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस शामिल हैं।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल
उपलब्ध पदों में फील्ड असिस्टेंट ट्रेनी, टेक्निकल एसोसिएट, मशीन ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीएनसी मशीन ऑपरेटर, वैलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, और हेल्पर जैसी नौकरियां हैं। ये पद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, हापुड़, आगरा और शामली के लिए हैं।
सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक तक है, साथ ही आईटीआई पास और डिप्लोमा धारक (डाटा साइंस, मैकेनिकल, मशीन लर्निंग आदि में) भी पात्र हैं। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।
रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 155330 पर कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 9457713144 पर मैसेज भेज सकते हैं।