मेरठ। थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर थाने के माल मुकद्दमाती जब्त शराब को नष्ट किया गया।
मेरठ के थानों में मालों के निस्तारण हेतु ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत दिये गये आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुण्डाली के द्वारा आदेश का अनुपालन करते हुए न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी करते हुए न्यायालय में निस्तारित अभियोगों के माल व आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग, जिनमे आरोप पत्र दाखिल किये गये।
ऐसे अभियोगों के मालों के निस्तारण हेतु न्यायालय से विधिक कार्यवाही कराते हुए उक्त माल के निस्तारण हेतु आदेश प्राप्त किये गये थे। न्यायालय से निर्गत आदेश पर आज क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण में एपीओ सतेन्द्र कुमार सिंह अभियोजन अधिकारी व आबकारी निरीक्षक प्रणव कुमार पाण्डेय व स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में अन्दर मालगृह से निकालकर चयनित अभियोगों के आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित नौ अभियोग के माल व अन्य अभियोगों से सम्बन्धित 31 मालों को थाना मुण्डाली परिसर में गड्डा खुदवाकर खुर्द बुर्द कर नष्ट किया गया।