Friday, November 22, 2024

बीएचयू में दृष्टिबाधित छात्रों का धरना जारी,एक छात्र की हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में दृष्टिबाधित छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित को जमानत मिलने से छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर दृष्टिबाधित छात्र रविवार को भी कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठे रहे। पिछले तीन दिनों से लगातार धरना दे रहे एक दृष्टिबाधित छात्र अजय की तबियत शनिवार रात अचानक बिगड़ गई। भोर में छात्र को सरसुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया गया कि ठंड लगने से छात्र के पेट में दर्द और मरोड़ उठा था। साथी की तबियत खराब होने के बावजूद छात्र धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी, धरने पर बैठे रहेंगे। आरोप है कि छेड़खानी का आरोपी बीएचयू के ही पूर्व डीन का बेटा है। इसलिए उसे बचाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी की शाम मोटर साइकिल पर पर लिफ्ट देने के बहाने दिव्यांग छात्रा से आरोपी ने छेड़खानी की थी। पीड़ित छात्रा स्नातक प्रथम वर्ष में है। छेड़खानी के आरोप में विश्वनाथ पुरी काॅलोनी निवासी असीम कुमार राय को गिरफ्तार किया गया था। अगले ही दिन उसे जमानत मिल गई। छात्रों का आरोप है कि असीम राय पर गंभीर धाराएं लगाने के बजाय हल्की-फुल्की धाराएं लगाईं गईं, जबकि आरोपी ने नेत्रहीन छात्रा के प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से टच किया । उधर, वाराणसी कमिश्नरेट के कई पुलिस अधिकारियों ने दिव्यांग छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर छात्र अपनी मांग पर डटे हुए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय