Thursday, April 24, 2025

मेरठ में कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन, विवि परिसर में लगेगा तीन दिवसीय मेला

मेरठ। अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में लगने की तैयारी शुरु हो गई है। तीन दिवसीय इस मेले में देश के विभिन्न भागो विशेषकर उ0प्र0, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड एवं दिल्ली के किसान भाग लेंगे। मेले का विषय कृषि उद्यमिता-समृद्ध किसान है।

 

 

[irp cats=”24”]

निदेशक प्रसार, प्रसार निदेशालय सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ डा. पीके सिंह ने आज मेले की बावत जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में 16 से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मेले में फल-फूल, शाकभाजी एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं अवलोकन, पशु प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 व 17 अक्टूबर 2024 को होगा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 18 अक्टूबर 2024 को होगा।

 

 

कृषि उद्योग प्रदर्शनी, शोध केन्द्रो पर परीक्षण एवं प्रदर्शनी, रबी फसलो (खाद्यान्न, दलहनी, तिलहनी, औषधीय सुगंधित एवं सब्जियो) के नवीनतम एवं उन्नतशील प्रजाजियो के पौधो, बीजो एवं मिनीकिट्स की उचित मूल्य पर बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रो का प्रदर्शन, कृषि समस्या समाधान हेतु विचार गोष्ठी/चौपाल एवं विशेषज्ञो के व्याख्यान, पंजीकृत आगुंतकों के लिए प्रसार साहित्य का निःशुल्क वितरण तथा ड्रोन का सजीव प्रदर्शन प्रतिदिन होगा।

 

 

मेले के अवसर पर सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओ द्वारा उत्तम बीज, गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं कृषि रसायन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाते है। सरकारी विभागो के स्टॉल की सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस अवसर पर मेले में 100 से अधिक फर्म के स्टाल भाग ले रहे है मेला अवधि में किसानो के ठहरने के लिए विश्वविद्यालय नियमानुसार आवास व्यवस्था की गयी है। कृषि तकनीकी साहित्य पंजीकरण के उपरांत निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय