मुजफ्फरनगर। एक सप्ताह पहले सहारनपुर स्टेट हाईवे रोहाना में चलते हुए सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई थी। हादसे के दौरान जान बचाने के लिए कूदने वाले सैनिक वेस्ट बंगाल निवासी पूरण तमांग (27) की उपचार के दौरान मौत हो गई। सेना के मेजर सिद्धांत सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस की ‘एसओजी का प्रभारी’ गिरफ्तार, ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे से डराकर रहा था लूट
देहरादून में वन गोरखा रेजिमेंट के छह जवान विगत 14 दिसंबर को देहरादून से ट्रक में मेरठ ट्रेनिंग में जा रहे थे। ट्रक में छह जवान हवलदार कुम बहादुर, पूरन तमांग, शिवराज, धन बहादुर, जिंगमी, देवेंद्र राना सवार थे। पुलिस चौकी से करीब दो किमी दूर स्टेट हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई थी।
मुज़फ्फरनगर में फल वाला सिपाही से उलझा-नगरपालिका 2000 रुपये लेती है, तो सड़क पर क्यों न खड़े हो ?
ट्रक में पीछे बैठा पूरण तमांग जान बचाने के लिए ट्रक से नीचे कूदा था। सड़क में सिर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार दिलाया गया। वहां देर रात उसकी मौत हो गई।
मेरठ पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में दिया आशीर्वाद
शुक्रवार दोपहर गोरखा रेजिमेंट के मेजर सिद्धांत सिंह अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बताया कि मृतक सैनिक वेस्ट बंगाल के जिला कलिंपोंग के गांव अपर अंबलोक निवासी पूरण तमांग था। उसके परिवार में बेटी ने एक माह पहले ही जन्म लिया था। शहर कोतवाली पुलिस ने हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया।