शाहपुर। गाँव कसेरवा में 50 वर्षीय महिला ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस की ‘एसओजी का प्रभारी’ गिरफ्तार, ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे से डराकर रहा था लूट
गाँव कसेरवा निवासी आस मोहम्मद की 50 वर्षीय पत्नी अफसाना ने शुक्रवार को दोपहर के समय जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक महिला ने अपने परिजनों को बिना बताए घर का अनाज किसी को बेच दिया, जिस पर उसके परिजनों व उसके बीच कहा सुनी हो गई थी।
मुज़फ्फरनगर में फल वाला सिपाही से उलझा-नगरपालिका 2000 रुपये लेती है, तो सड़क पर क्यों न खड़े हो ?
महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक चौधरी का कहना है कि ग्रह क्लेश के चलते महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। थाने में अभी कोई तहरीर नही आई है।