Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में पुलिस की ‘एसओजी का प्रभारी’ गिरफ्तार, ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे से डराकर रहा था लूट

मोरना। नकली एसओजी पुलिस अधिकारी बनकर हनक दिखाने व एक युवक को फर्जी मुकदमे का भय दिखाकर रकम वसूलने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर में फल वाला सिपाही से उलझा-नगरपालिका 2000 रुपये लेती है, तो सड़क पर क्यों न खड़े हो ?

ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी आजाद पुत्र अकरम को गिरफ्तार किया गया है। थाना क्षेत्र के गांव तेवडा मे सेलून की दुकान चलाने वाले उवैस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आजाद द्वारा उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर अनावश्यक रूप से डराया गया।

मुज़फ्फरनगर में निजी नर्सिंग होम पर लगे छापे, कई अस्पतालों को जारी हुए नोटिस

फर्जी मुकदमे से बचने के लिए उससे डेढ़ लाख की रकम मांगी गई व पीडि़त से पंद्रह हज़ार की रकम को प्राप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

मुजफ्फरनगर में हत्या के मुकदमें के कारण लगे गैंगस्टर में कोर्ट ने सुनाई दो वर्ष की सजा, जुर्माना भी लगाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आज़ाद खुद को एस ओ जी प्रभारी बताता था।  ग्रामीणों को रूआब दिखाकर अवैध रूप से रकम को ऐंठता था तथा ककरौली व भोपा थाना के आसपास घूमता रहता था। हाल ही इंटरनेट पर एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी पुलिस अधिकारियों से अपने सम्बन्धो का परिचय देकर भ्रमित कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  तमिलनाडु : वेल्लोर के कट्टू कोलाई गांव में वक्फ बोर्ड के दावे से विवाद, निवासियों ने जिला प्रशासन से मांगी मदद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय