Sunday, February 23, 2025

जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार

लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रूपये प्रति वर्गमीटर कर दिया है।
अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान होगा। सरकार ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी पूरा प्रबंध किया है।

यूपी के हर ज़िले में दी जाएगी एक और फॉरेंसिक मोबाइल वैन, योगी ने की 3 नए कानूनों की समीक्षा


किसानो से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशकों तक अंधकार में डूबा रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है। जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां खुशी-खुशी किसान भूदान कर रहे है,नतीजन यह क्षेत्र अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। जेवर की समृद्धि पूरी दुनिया देखेगी। जेवर एयरपोर्ट के पास एमआरओ का भी विकास होगा और जेवर विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस की ‘एसओजी का प्रभारी’ गिरफ्तार, ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे से डराकर रहा था लूट
श्री योगी ने कहा कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होने कहा कि जेवर में वर्ष 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट होगा।

इंजीनियर अतुल खुदकुशी मामला, तीन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने किया जबाव तलब
उन्होने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से सीधी कनेक्टिविटी होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय