नई दिल्ली। वैश्विक कमजोरी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ साफ नजर आ रहा है। निफ्टी ने आज शुक्रवार के निचले स्तर को भी तोड़ दिया है। इसी तरह बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भारी बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आईटी, पावर और मेटल इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 1 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए हैं। लगातार हो रही बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.14 प्रतिशत और निफ्टी 1.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, डिवीज लेबोरेट्रीज, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.37 प्रतिशत से लेकर 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ 4.07 प्रतिशत से लेकर 2.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,947 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 462 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1.485 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बना हुआ था। दूसरी ओर 29 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान में और 45 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 216.35 अंक टूट कर 57,773.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स ने मामूली तेजी दिखाते हुए 57,829.23 अंक तक पहुंचने में सफलता पाई। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई।
बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 662.26 अंक लुढ़ककर 57,327.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 33.45 अंक की गिरावट के साथ 17,066.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से थोड़ी देर में निफ्टी 17 हजार अंक के दायरे को तोड़ कर नीचे गिरता चला गया।
बीच-बीच में खरीदारों की कोशिश से इस सूचकांक को मामूली राहत भी मिलती नजर भी आई, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि निफ्टी लगातार गिरता रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 204.20 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,895.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 166.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,823.31 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 33.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,066.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत उछल कर 57,989.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 114.45 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,100.05 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।