Friday, April 4, 2025

महंत नारायण गिरी ने गौशाला में की गाय और बछड़े की पूजा

गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में गोपाष्टमी का पर्व शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भगवान कृष्ण तथा गाय-बछडों की पूजा-अर्चना की गई। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने मंदिर की गौशाला में सभी गायों व बछडों की पूजा-अर्चना की व उनकी आरती उतारकर अपने हाथों से उन्हें भोग लगाया। महाराजश्री ने कहा कि सनातन धर्म में गोपाष्टमी का बहुत अधिक महत्व है।

 

यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे

सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इसका कारण यह है कि गाय हमारी उसी प्रकार देखभाल करती है, जिस प्रकार एक गाय करती है। उसका दूध तो अमृत समान होता है। गाय का गोबर भी बहुत उपयोगी है और उसमें नकारात्मक प्रवृत्तियों को दूर करने के साथ बीमारी फैलाने वाले जीव-जंतु तक को दूर करने की क्षमता है। इसी कारण प्राचीन समय में घर की सफाई के दौरान गोबर का प्रयोग किया जाता था।

 

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

 

गोपाष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण व बछडे समेत गौ-माता की पूजा.अर्चना करने से हर कष्ट दूर होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीकृष्ण छह वर्ष की उम्र में जब पहली बार गाय चराने गए थे तो माता यशोदा ने उनके कहने पर उनके साथ सभी गायों का भी श्रृंगार किया था और उनकी पूजा-अर्चना की थी। भगवान श्रीकृष्ण जब पहली बार गाय चराने वन को गए तो उस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी थी।

 

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

भगवान के गौ.चारण आरंभ करने से ही यह तिथि गोपाष्टमी पर्व के रूप में बडी श्रद्धाभाव से मनाई जाती है। मंदिर के पुजारियों व श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्यो ने गौशाला की गायों व बछडों को स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया।  धूप, दीप, अक्षत, रोली, गुड, मिठाई, जल आदि से गो माता की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय