Monday, May 19, 2025

हरनंदीपुरम योजना : किसानों से आपसी सहमति से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

गाजियाबाद। नए शहर हरनंदीपुरम योजना को धरातल पर उतारने के लिए किसानों से आपसी सहमति के आधार से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ग्राम मकरमतपुर सिकरोड की लगभग 900 मीटर जमीन हरनंदीपुरम योजना को जाने रास्ते में है। आपसी सहमति के आधार पर बैनामे की कार्यवाही शुरू हो गई है। किसानों की ओर से जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं। इस जमीन को आपसी समझौते के आधार पर खरीदने की स्वीकृति किसानों की ओर से मिल गई है।

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

900 मीटर का यह भाग राजनगर एक्सटेंशन अजनारा कट से मकरमतपुर सिकरोड़ होते हुए मोरटा से आगे गाजियाबाद-मेरठ रोड से मिल रहा है। यह भाग 45 मीटर चौड़े रोड के बीच में है। इस भाग को छोड़कर नूरनगर में सड़क का निर्माण हो चुका है। इसके बाद मकरमतपुर सिकरोड का 900 मीटर भाग और मोरटा का 2100 मीटर भाग शामिल है।

यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे

 

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण में किसान उपस्थित होकर अपने-अपने अभिलेख उपलब्ध कराए। इस सड़क के बनने से राजनगर एक्टेंशन की मुख्य बंधा मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा और आम लोगों को समस्या से निजात मिल सकेगी। 45 मीटर रोड में आ रही अलाइनमेंट की परेशानी को भी दूर कर लिया गया है। जमीन की खरीद के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को फाइल भेज दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय