Tuesday, September 24, 2024

नोएडा में स्टंटबाजों का कारनामा जारी, यातायात पुलिस ने काटा 19 हजार का चालान

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए स्टंटबाजों का कारनामा जारी है। अब कार की बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 19 हजार 500 रुपए का चालान काटा है।
पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर एक  वीडियो वायरल हुई। 6 सेकंड की वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठा हुआ है तथा उसके पास में हथियार भी दिखाई दे रहा है। युवक बोनट पर बैठकर बॉडी दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कार के नंबर के आधार पर 19,500 रूपए का चालान किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वायरल वीडियो में एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठा है। इस दौरान दूसरा शख्स युवक की वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। युवक ने वीडियो रिकॉर्ड करवाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय