लखनऊ। बलिया में सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा भगवान हनुमान को राजभर जाति से जोड़ने वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। राजभर ने दावा किया कि जब अहिरावण ने राम और लक्ष्मण को पातालपुरी में बंद कर लिया था, तब भगवान हनुमान, जो राजभर जाति में जन्मे थे, ने उन्हें मुक्त कराया।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
राजभर ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बुजुर्ग छोटे बच्चों के झगड़ों में ‘भरवानर’ शब्द का उपयोग करते हैं, जो उनके अनुसार हनुमान के वानर और भर जाति से संबंध को दर्शाता है।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य ओम प्रकाश राजभर को बदनाम करना है।