शामली। जनपद की नवीन गुड़ मंडी में दुकानों पर व आढ़ती के पास काम करने वाले लोगों ने हंगामा धरना प्रदर्शन करते हुए छुट्टी की मांग की है। वही उन्होंने जिलाधिकारी से रविवार के दिन दुकान खोलने के मामले में व्यापारियों का चालान काटने की कार्रवाई करने की भी मांग की है।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
सदर कोतवाली क्षेत्र की नवीन गुड़ मंडी एक बार फिर चर्चा में है। जहाँ शहर की नवीन गुड़ मंडी में (कुल्हु चलाने वाले) गुड़ व्यापारियों ने कट्टे पर बट्टा लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। वही रविवार को गुड मंडी में व्यापारियों के पास काम करने वाले पल्लेदारों ने एकजुट होकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
पल्लेदारों का कहना है, कि रविवार को जहां शामली में सभी बाजार बंद रहते हैं। वहीं गुड मंडी में हर नियम कानून को ताक पर रखकर दुकान खोली जाती है। प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है, कि हम लोगों को भी हफ्ते में एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए और अगर दुकानदार रविवार को भी दुकान खोलते हैं, तो उनके खिलाफ श्रमिक अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि रविवार को और महीने के अंतिम तारीख को नवीन मंडी बंद रहनी चाहिए।