Thursday, December 19, 2024

जम्मू-कश्मीर में पूर्वाह्न 11.00 बजे तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को छह जिलों में फैले 26 निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11.00 बजे तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक पहले चार घंटों में गुलाबगढ़ (35.72 प्रतिशत), सुरनकोट (33.79 प्रतिशत), पुंछ हवेली (34.26 प्रतिशत) और राजौरी (33.77 प्रतिशत) विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान हुआ। जम्मू क्षेत्र के नौशेरा में सबसे कम 21.42 प्रतिशत और कश्मीर क्षेत्र में कंगन में सबसे अधिक 30.94 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके बाद चरार-ए-शरीफ (28.85 प्रतिशत), खानसाहिब (27 प्रतिशत) और बीरवाह (26.62 प्रतिशत) का स्थान रहा, जबकि हब्बाकदल में सबसे कम 7.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

बडगाम में उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतजिर से है, जो नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं सांसद रूल्ला मेहदी के चचेरे भाई हैं। नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा। भाजपा प्रमुख को पूर्व एमएलसी सुरिंदर चौधरी से कड़ी चुनौती मिल रही है जो नेशनल कांफ्रेंस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

अन्य प्रमुख उम्मीदवार जिनके भाग्य का फैसला दूसरे चरण में होगा, उनमें सेंट्रल-शालटेंग से कांग्रेस जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष तारिक कर्रा, चन्नपोरा से अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, गंदेरबल और बीरवा से जेल में बंद मौलवी और अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे, खानियार से एनसी नेता अली मोहम्मद सागर, चरार-ए-शरीफ से रहीम राथर, लाल चौक से भाजपा नेता ऐजाज हुसैन, बुधल से चौधरी जुल्फिकार और सुरनकोट से सैयद मुश्ताक बुखारी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 3,500 मतदान केंद्रों पर 13,000 से ज़्यादा मतदान कर्मचारी तैनात किए गये हैं। हर मतदान केंद्र पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है ताकि भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित हो सके। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करीब एक दशक बाद हो रहे हैं। पहला चरण 18 सितंबर को हुआ था जिसमें 61 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ था और आखिरी चरण 1 अक्टूबर को होना है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय