मेरठ। मेरठ के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का जली हुई अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की तलाशी लेने पर किसी प्रकार का कोई पहचान चिन्ह नहीं मिला है। पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के कैंट इलाके में पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना लोगों ने दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
माना जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं किसी और जगह करके उसके शव को पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाकर यहां पर फेंका गया है।